The new facts which have come to the fore clearly establishes a relations between Rahul Gandhi and Arms Dealer Sanjay Bhandari. Smriti Irani states, India has come to a conclusion that Rahul Gandhi's intervention in the defence preparedness of our country stems from his pursuit not only of Individual politics but his personal commercial and family interests. <br /> <br />लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त है । इस दौरान केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बड़ा खुलासा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के भ्रष्टाचारी संबंधों का खुलासा किया है । कांग्रेस अध्यक्ष का डिफेंस डील्स में दिलचस्पी पर स्मृति ईरानी ने जरूरी बातों का खुलासा कर देश के सामने राहुल गांधी के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की बात कही ।